Instagram से पैसे कैसे कमाएं, Instagram se paise kaise kamaye जाते है अगर आप हिंदी में जानना चाहते है तो बिलकुल सही जगह पर आए है आज हम आपको अच्छे से बताएंगे की Instagram पर पैसे कैसे कमाया जाता है आज अगर हम बात के जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है वैसे वैसे हम टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ते जा रहे है आजकल सोशल मीडिया का जमाना आ गया है हर कोई अच्छे खासे पैसे कमा रहा है वैसे तो अगर बात किया जाए पैसे कमाने की तो सोशल मीडिया पे बहुत तरीकों से पैसे कमाया जा सकता है लेकिन इंस्टाग्राम दिन प्रतिदिन एक अच्छा विकल्प सामने आ रहा है
Google Adsense Se Jyada Paise Kaise Kamaye -Secret Tips 2022
वैसे तो घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे बहुत तरह से कमाए जा सकता है जैैसेे FACEBOOK Google ,YouTube ,blog freelancing आदि जिनसे आप एक अच्छा पैसे पा सकते हैं
लेकिन इंस्टाग्राम की अगर बात किया जाए तो अन्य सोशल मीडिया की अपेक्षा सबसे तेज 2 ही 3 सालो मे Instagram ने किया है
इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो कि फेसबुक हैंडल है या ऑपरेट करता है हो सकता है आप फेसबुक के साथ-साथ इंस्टाग्राम भी चलाते होंगे अगर आप इंस्टाग्राम चलाते होंगे तो इंस्टाग्राम से पैसे कमाया जा सकता है साथ ही फेसबुक से पैसे कैसे कमाए भी पॉसिबल है इस सब का एक है कुछ न कुछ शर्त है जो आप अगर पूरा करते हैं तो आप एक अच्छा मोटा पैसा कमा सकते हैं
इसके लिए आपको सबसे पहले एक के इंस्टाग्राम अकाउंट आपको क्रिएट करना पड़ेगा अगर आपको नहीं पता तो सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा सर्च करना होगा Instagram download करना पड़ेगा
इंस्टाग्राम डाउनलोड करने के बाद आपको फेसबुक पर न्यू अकाउंट बनाते हैं उसी तरह से इंस्टाग्राम का अकाउंट बना सकते हैं या फिर आप अगर फेसबुक पहले से चलाते हैं तो आपको उसी के साथ जोड़ लेना होगा इंस्टाग्राम पर जब आपका अकाउंट बन जाएगा तो आप इंस्टाग्राम चलाने के लिए तैयार है आगे हम बताते हैं कि इंस्टाग्राम पर पैसा कैसे कमाते है
Instagram से पैसे कैसे कमाएं
1. Find Your Topic
Find your topic इसका सीधा मतलब है कि ढूंढना क्या है
यहां पर हम आपको बताते हैं कि कोई टॉपिक उठाकर ऐसे ही अकाउंट नहीं बनाना है आपको आपको जिस चीज में रुचि है आपका दिल जिसमें सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा लगता है उस चीज पर आप सफलता पा सकते हैं
अगर आप दूसरे का कॉपी करेंगे तो आप एक अच्छा पैसा लंबे समय तक नहीं कमा सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको एक पेन और कॉपी लेना होगा आपको जिस चीज में रुचि है उन सभी चीजों को आपको कॉपी पर लिखना होगा अब जैसे आपने 10 चीजों को लिखा , उसके बाद आप देखिए इसमें से क्या नहीं पसंद है सबसे ज्यादा जो पसंद है उसको आप उठा लीजिए अपना टारगेट बना लीजिए उसके बाद आपको मनपसंद आपका पसंदीदा टॉपिक मिल जाएगा उसके बाद आप उस टॉपिक पर काम करना शुरू कर दें
2.Daily Post
मान लीजिए मान लीजिए कि आपने पोस्ट को लिखा या फिर फोटो को क्लिक किया उसके बाद आपने अपलोड करना शुरू कर दिया तो आपको इस बात का ख्याल रखना है कि आपको दिन में कम से कम 2 पोस्ट करना है दो पोस्ट करने के बाद आपको उसमें बहुत सारे कीवर्ड seo रिसर्च करना होगा seo करने से आपका पोस्ट रैंक करेगा और आपके एकाउंट पीआर बढ़ेंगे आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे धीरे-धीरे आपका अकाउंट grow करने लगेगा
जब आपका अकाउंट ग्रो करने लगे तो आप बाद में दिन में एक पोस्ट कर सकते हैं लेकिन आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है कि कोई भी दिन ऐसा ना जाए जिससे आप का पोस्ट ना हो सके क्योंकि इससे अकाउंट का रिच कम हो जाता है
एक और हम अच्छा तरीका आपको बताते हैं अपने पोस्ट को शेड्यूल करके अपलोड कर सकते हैं शेड्यूल करने का यह मतलब है कि आप ने मान लीजिए वही पोस्ट टाइम के साथ लगा दिया तो इसको हम शेड्यूल कहते हैं जब आप पोस्ट को सेड्यूल पर लगा देंगे तो जो टाइम आपन लगाया होगा उसी टाइम पर आपका पोस्ट ऑटोमैटिक पब्लिक को हो जाएगा मतलब लोगों के पास पहुंच जाएगा।
3.Stories
इंस्टाग्राम में स्टोरी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि स्टोरी डालने से आपका अकाउंट अच्छा खासा ग्रो करने लगता है
अगर हम बात करें stories की तो इंस्टाग्राम पर रोज एक स्टोरी डालनी ही चाहिए अगर आप दिन में कम से कम एक स्टोरी अब डालेंगे तब आगे जाकर आपका अकाउंट ग्रो करेगा।
4.Engagements
मैं आपक सबसे बड़ी बात यह बताता हूं
की अगर इंस्टाग्राम पर इंगेजमेंट चाहिए तो आपको हर पोस्ट के साथ हैशटैग का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है मैंने अक्सर बहुत से लोगों को देखा है कि वह सिर्फ फोटो को अपलोड कर देते हैं लेकिन अगर वही चीज है जो हैशटैग लगाकर अपलोड करेंगे पोस्ट को तो काफी अच्छा रिस्पांस मिलता है
hashtags को जरूर अपने पोस्ट में लगाना चाहिए और एक चीज ऐसा भी है जो कि नहीं करना चाहिए पहला चीज यह है कि हैशटैग को बार-बार हर पोस्ट में नहीं डालना चाहिए
इससे रिच कम होता है । और एकाउंट फ्रीज हो जाता है
आपको कभी भी हैशटैग को दोबारा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और जितने भी पोस्ट आप अपलोड करे उन सब पर अलग अलग हैशटैग का इस्तेमाल करना चाहिए
HostGator – Splash Sale – Upto 55% Off Web Hosting Plan
5.Promotions या Mention
प्रमोशन मान मान लीजिए कि आपके पास एक इंस्टाग्राम पेज है मोबाइल का है तब आपका दोस्त आपसे कहेगा कि आपके मोबाइल वाले पेज पर मैं पोस्ट करना चाहता हूं या आपके दोस्त के पास एक पेज है किसी भी चीज का तो आप कहेंगे कि आप को एक पोस्ट करना है उसके बाद क्या होगा एक दूसरे के पेज को इस्तेमाल करके फॉलोअर्स को बढ़ाया जा सकता है आपको उसके पेज पर पोस्ट अपने पेज के लिए करना है साथ में hashtags का इस्तेमाल भी करना है उसके पेज पर , अगर आपका दोस्त कहता है कि मैं भी आपके पेज पर अपना पोस्ट करना चाहता हूं अपने लिए तो आप करने दीजिए इससे काफी अच्छा अकाउंट ग्रो करता है क्योंकि एक दूसरे को टैग मिल जाता है
6.SPONSORSHIP पाकर
जब आपके पास अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाते हैं तो बड़ी से बड़ी कंपनियां आपसे कांटेक्ट करती हैं
मान लीजिए किसी कंपनी के पास अपना सामान को sponsor करना है तो आप के जरिए वह अपने प्रोडक्ट को या समान को प्रमोट करवाएगी उसके बदले आपको एक अच्छा खासा पैसा दिया जाएगा जब आप उसके समान को अपने अकाउंट पर प्रमोट करेंगे
7.Affilate Marketing
जी हां एफिलिएट marketing से पैसे कमाए
चलिए इसे एक हम उदाहरण से समझते हैं कि मान लीजिए कि आप का एक मोबाइल का दुकान है
और आप मोबाइल को भेजते हैं कभी-कभी ऐसा भी होता है कि मोबाइल दिखता नहीं है तो कुछ ऐसे लोग मिल जाते हैं कि कहते हैं कि मैं आपके इस मोबाइल को बिकवाने में मदद करूंगा तो इसके बदले मुझे कमीशन चाहिए इस चीज को एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं आप अपने हिसाब से कमीशन दे सकते हैं जो व्यक्ति आपकी सामान को बिकवा ने में मदद करेगा वह आपसे अपने हिसाब से कमीशन भी मांग सकता है
ऐसा ही Instagram affiliate marketing , ( Instagram affiliate marketing in Hindi affiliate marketing Instagram ) मैं होता है आपको कंपनी की तरफ से एक लिंक प्रोवाइड किया जाता है अगर कोई व्यक्ति उस समान को उस लिंक से खरीद है तो आपको अपनी एक affiliate मार्केटिंग के जरिए पैसा मिलता है आपको एफिलिएट मार्केटिंग इंस्टाग्राम से जुड़ने के लिए आपको एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होगा जैसे भारत में बहुत सारे ऐसे affiliate earning program चलते हैं जिससे बहुत सारे लोग पैसा बहुत ही ज्यादा कमाते हैं वह 1 महीने में करीब 1 लाख तक कमा लेते हैं उसके ऊपर कोई लिमिट नहीं है कि कितना कमाते हैं
8.अपना सामान ऑनलाइन अपने एकाउंट पर बेच कर
इंस्टाग्राम अकाउंट पर जब आपके अच्छा खासा फॉलोवर हो जाएगा तो मान लीजिए आप कोई कारोबार भी करते हैं (दुकान) तब आप अपने कारोबार का सामान ऑनलाइन प्रमोट कर सकते हैं आपको अपने प्रोडक्ट का क्वालिटी नाम और डिस्क्रिप्शन अच्छे से लिखना होगा ताकि लोग अच्छे से आपके प्रोडक्ट को जान पाए और ज्यादा से ज्यादा आप का प्रोडक्ट बीके
ऑनलाइन प्रमोट करने से यह फायदा होगा कि जब कोई यह आपके सामान को खरीदेगा तो आपको अच्छा पैसा मिल जाएगा जो कि आज कल के ऑफलाइन दुकान पर सामान बिकना कम हो गया है उसी तरह से आप ऑनलाइन इंस्टाग्राम अपने अकाउंट पर अपना सामान हर बार बेच सकते हैं
9.अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को भी आप बेचकर पैसा कमा सकते हैं
अगर आपके पास एक अच्छे फॉलोअर है तो आप अपने अकाउंट को जल्दी बेचे मत लेकिन अपने अकाउंट को बेचकर पैसा कमाया जा सकता है
बहुत सारे ऐसे buyer आपसे कांटेक्ट करेंगे आपका अकाउंट चेक करेंगे उसके बाद आपका अकाउंट जितने पैसे के लायक होगा उतना पैसा आपको बताया जाएगा और आपको जब मन करें आप अपने अकाउंट को बेचकर पैसा कमा सकते हैं
10.Instagram account manager बनकर पैसा कमाए
जब आप इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छे से हैंडल कर लेते हैं एक एक चीज को अच्छी जानकारी आपको हो जाती है तो आप बड़े से बड़े ब्रांड या फिर किसी भी ब्रांड को ईमेल कर सकते हैं ई-मेल करके आप मैनेजर बनने का प्रस्ताव रख सकते हैं naukri.com पर आप अप्लाई कर सकते हैं आपको इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बनना है जो भी कंपनी का कंपनी को मैसेज आप करते हैं उसके बाद आपको उनकी ओर से जवाब आता है रिक्वायरमेंट होगा तो आपको बताया जाएगा इसके लिए आपको अच्छा खासा सैलरी दिया जा सकता है
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आप कांटेक्ट कर सकते हैं बहुत सारे स्टार हॉलीवुड बॉलीवुड सेलिब्रिटी टिक टॉक स्टार अपने इंस्टाग्राम मैनेजर को रखकर हैंडल करवाते हैं उनके पास इतना समय नहीं होता है कि वह अपना अकाउंट को हैंडल करें इसलिए आप भी इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेजर बन कर पैसे कमा सकते हैं।
तो मुझे विश्वास है कि आपको अच्छे से पता चल गया होगा कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ( INSTAGRAM SE PAISE KAISE KAMAYE) अगर आपको यह ब्लॉकअच्छा लगा हो तो इस पेज को फॉलो करे और ऐसे ही अच्छी जानकारियों को जानने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल dbstech को सब्सक्राइबर कर सकते है।
Additional Reading:
- घर बैठे ऑनलाइन करें हर महीने 60,000 रुपये तक कमायें
- Image sell करके पैसे कैसे कमाए
- Top 5 Affiliate Marketing Program In India
- Wishing Website क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये?
- एंड्राइड मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2022
- Online Paise Kaise Kamaye
- Instagram से पैसे कैसे कमाएं 2022
- Make Money Online Through Trustworthy Survey Sites
- ऑनलाइन पैसे कमाए टॉप 5 URL Shortener Websites
- Bhar Baithe Paise Kaise Kamaye | घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- Fiverr Par Apna New Account Kaise Banaye
- Freelancing Se Paise Kaise Kamaye
Additional Reading
- SEO Practices Everyone Should Follow SEO Rules
- Complete Top SEO Checklist
- Yoast Seo Premium 15.2 Nulled – WordPress SEO Plugin
- Top 50+ SEO Interview Questions
- What is a Backlink? How to Get More Backlinks
- TCS INTERVIEW QUESTIONS – CLICKE HERE
- Top 20 Interview Program Questions
- Android Projects with Source Code
- Python Project With Source Code
- Python Projects Ideas
- Machine Learning MCQ Questions
- Highest Paying Earning Website
- School Database Management System
- Top 20 Company Interview Questions
- Top 20 Android Projects
0 Comments